Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकैदियों के साथ मनाया विश्व योग दिवस

कैदियों के साथ मनाया विश्व योग दिवस

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)| जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच की ओर से 21 जून 2023, विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन ज़िला कारागार बहराइच में बंद बंदियों के लिए कारागार परिसर में किया गया। जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से 10 जून 2023 से 21 जून तक 12 दिवसीय योग शिविर का आयोजन ज़िला कारागार में बंद बंदियों के लिए किया गया l इस योग शिविर में योग प्रशिक्षिका प्रतिष्ठा सिंह ने 12, दिन तक नियमित बंदियों को सूर्य नमस्कार,विभिन्न आसन एवं प्राणायाम सिखाया,उनके सहयोग में पंकज पांडेय,कारागार शिक्षक व पल्लवी पोरवाल ने योग प्रशिक्षिका के रूप में सहयोग किया l विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवेंद्र मिश्र विशिष्ट अतिथियों के रूप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रावस्ती,सिविल जज जूनियर श्रावस्ती,ज़िला कारागार अधीक्षक बहराइच राजेश यादव,ज़िला कारागार बहराइच जेलर आनंद कुमार शुक्ला,डॉ ज्योति सिंह,डॉ संगीता मेहता,लायंस क्लब की अध्यक्षा उषा खन्ना,रुचि पांडेय ने योग शिविर में प्रतिभाग किया l ज़िला कारागार प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उत्तरीय पहना कर किया गया l अतिथियों ने योग करने से होने वाले लाभ के बारे में अपने अपने विचार प्रकट किए। जसवीर सिंह,श्रद्धा पांडेय,चरणजीत कौर,डॉ गर्वित मल्होत्रा,जगदीश केशरी,बृजेन्द्र पांडेय,शिवम् कुमार,आदित्य त्रिपाठी,स्पर्श शुक्ला पूरे आयोजन में उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments