
गर्मी से जूझ रहे लोगों ने बारिश होने से ली चैन की सांस
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । गर्मी का मौसम इन दिनों अपने उफान पर है और जगह-जगह भीषण गर्मी पड़ रही है, तथा गर्मी के मारे लोग त्राहि – त्राहि कर रहे हैं। पानी और छांव की तलाश में लोग दर-दर भटक रहे हैं कि कहीं पर पानी और पेड़ की छांव जरूर मिल जाए । लेकिन मौसम की नजाकत को कोई बता नहीं सकता है कि कब क्या हो जाए । इसी क्रम में बीती रात हुई बारिश से प्रचंड गर्मी झेल रहे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है तथा दिन का तापमान भी कम था लेकिन कड़ी धूप होने की वजह से उमस भी मौसम में बना हुआ है, लेकिन हीटवेव से जरूर छुटकारा मिला है । किसान भी अपने धान की फसल की बुवाई के लिए बहुत दिनों से बारिश होने का इंतजार कर रहे थे ताकि समय से बारिश हो जाए और उनकी धान की बेहन लग जाए लेकिन फिर भी बारिश बहुत देर से हुई । सभी लोगों ने धान की बेहन लगा दिया था परन्तु पानी की कमी से बेहन सूख रहा था लेकिन बीती रात हुई बारिश से धान की बेहन को जरूर फायदा मिला है । पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले कस्बों और गांवों के लोगों को बीती रात हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली है तथा हल्की सी बारिश हो जाने के कारण बिजली की आपूर्ति में भी सुधार हुआ है जिसका मेन कारण है की बिजली पर से लोडल कम हो गया है लोगों ने पंखा कूलर एसी का उपयोग करना थोड़ा सा कम कर दिया है ।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान