
कार्यक्रम का संचालन सहायक सेना नायक गौतम शर्मा ने किया
नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प लिया
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सशस्त्र सीमा बल 59वीं वाहिनी एसएसबी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर के० आर० जनजागृति कॉलेज अगैया निकट एसएसबी कैम्प परिसर में योग दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में वाहिनी के जवानों के अलावा स्थानीय नागरिक विद्यालय शिक्षक एवं छात्र व अभिभावकों ने सहभागिता कर योग के महत्व को आत्मसात् करते हुए नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक सेना नायक हिमांशु दुबे ने कहा की प्रधानमंत्री की प्रेरणा से समूचे विश्व मे नवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस श्रद्धा और आस्था एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा की हमारी संस्कृति और संस्कारों में योग सदियों से रचा बसा है योग में सबको जोड़ने और सबका कल्याण करने की मूल भावना सम्माहित है,योग हमे अच्छा स्वास्थ्य और सामर्थ्य देता है जिससे हमें अपने कार्यों को करने की उर्जा मिलती है।
सेना नायक ने कहा कि योग मानवता के लिए वरदान बनकर लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहा है योग मानव और प्रकृति के बीच संतुलन को भी प्रदर्शित करता है।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने अवैध नशा कारोबार विक्रय उपभोग व उत्पादन पर चिन्ता जताते हुए नशा उन्मुलन महाअभियान से जन-जन को जोड़ने का आवाहन किया।अंतरराष्ट्रीय संस्था श्री राम चन्द्र मिशन (हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट्स) प्रशिक्षक सत्य नारायण वर्मा ने कहा कि ध्यान व्यक्ति को जीवन भर मंगलाचरण करने का संबल देता है, जिससे विकारों का समन्वय होता है ध्यान के द्वारा व्यक्ति अपने चारो ओर सकरात्मक स्थितियों का निर्माण करता है इससे क्रोध , लाभ , काम , लोभ और मोह के बंधनों से मुक्ति मिलती है।उन्होंने कहा की आध्यात्मिक एवं भौतिक विकास हेतु मन की स्थिरता एवं एकाग्रता का विकास किया जाता है इससे व्यक्ति मानसिक एवं शारिरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ्य दृस्टि गोचर होता है । कार्यक्रम का संचालन सहायक सेना नायक गौतम शर्मा ने किया।
योगाचार्य हनुमान सिंह ने आसन एवं व्यायाम , प्राणायाम कार्यक्रम सम्पन्न कराया। धनयवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधक मनोज गुप्ता ने किया।प्रभारी सेना नायक की ओर से आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी राकेश नाथ त्रिपाठी एडवोकेट , प्रशिक्षक घनश्याम वर्मा , अजय चौधरी , कार्मिक शरद नाले , कॉन्स्टेबल ,
पूर्व जिलापंचायत सदस्य अरविंद वर्मा , इंस्पेक्टर मदन लाल , उप सेना नायक शेखर बजाज सहित एसएसबी के जवान उपस्थित थे।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय