July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने महायोगी गुरु गोरखनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

आयुष्मान मित्र वह दो सफाई कर्मियों को तैनात करने का निर्देश ।
आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक बनेगा।

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने महायोगी गुरु गोरखनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, आपातकालीन सेवा व आयुष्मान वार्ड के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने सामान्य वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, फार्मेसी आदि का भी निरीक्षण किया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आपातकालीन सेवा व इनडोर सेवा सुचारू रूप से चल रही है आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक अतिरिक्त डॉक्टर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त करने के लिए कहा तथा लोगों की आवश्यकता को देखते हुए जल्द से जल्द आयुष्मान मित्र की नियुक्ति और आयुष्मान वार्ड को भी संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक को एक आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करें और इसके लिए जिला प्रशासन से सभी प्रकार का सहयोग मिलेगा।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु दो सफाई कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया, साथ ही केंद्र के बाउंड्री वाल के प्लास्टर करवाने के लिए भी निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।