Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचौथी बार पुनः टूटी सरजपुर माइनरक्षेत्रीय किसानों में मचा हॉ हा कार

चौथी बार पुनः टूटी सरजपुर माइनरक्षेत्रीय किसानों में मचा हॉ हा कार

किसानों के साथ सिचाई विभाग कर रहा खिलवाड़

दोहरीघाट/ मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल दोहरीघाट से निकली सरजपुर माइनर पन्द्रह दिनों में सोमववार के तड़के सुबह चौथी बार उसी स्थान पर पुनः टूट गयी, जिससे नहर का पूरा पानी मनराडीह गाँव मे घुस गया चारो ओर पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। भयंकर गर्मी में किसान किसी तरह नहर के पानी से अपने धान की नर्सरी को जिला रहे तथा खेतो की जुताई कराकर संडा लगा रहे है ऐसे में पानी की अत्यधिक आवश्यकता है, इसी बीच बार बार माइनर एक ही जगह पर चार बार टूट चुकी है। नहर बन्द होने से किसानों की बीच हाहाकार हुआ है, जबकि सिचाई विभाग टूट रहे स्थान पर कोई पक्की व्यवस्था नहो करा रहा है। किसानों का आरोप है कि पक्की व्यवस्था न कर सिचाई विभाग पूर्वी तटबन्ध की अच्छी तरह से मरम्मत करा देता तो तटबन्ध नही टूटता, लेकिन न जाने किस दबाब में सिचाई विभाग किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है,किसानों ने फसल खराब न हो इसके लिए तुरन्त तट बंध बाधने की मांग की है। इस ज्वलन्त समस्या की ओर जिलाधिकारी मऊ का ध्यान अपेक्षित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments