
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मुस्लिम मुसाफिर खाना नियर हलीमा अस्पताल के बगल में उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एकबाल अहमद , उत्तर प्रदेश बुनकर यूनियन के अध्यक्ष ऐनुल ज़फ़र के आह्वान पर हरीश चंद की अध्यक्षता एवं जावेद भारती की निज़ामत में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में खैराबाद, मुबारकपुर, जहानागंज, वलीदपुर भीरा, बहादुर गंज एवं मऊ शहर के बुनकर नुमाइंदो ने हिस्सा लिया।
सभी मुद्दों पर चर्चा हुई परंतु सब से महत्वपूर्ण मुद्दा प्रदेश के बुनकरो पर 72 रुपये से सीधे 400/800 रुपये प्रति लूम फ्लैट रेट जारी कर के बुनकरी व्यवसाय को तगड़ा झटका लगा है।
गरीब बुनकरो के सामने लूम के अलावा घर की बिजली का कनेक्शन अलग से लेने का फैसला भी तोड़ कर रख देगा।
मुख्य रूप से बुनकर फ्लैट रेट पर पासबुक के बढ़े हुए रेट को वापस लेने व पूर्व मे 72 रुपये रेट बहाल करने पर विचार व्यक्त किया गया।
बुनकरो से संबंधित नये जी0 ओ0 के आने से असमंजस की स्तिथि बनी हुई है वो ये है कि आधा हार्स पॉवर के लूम पर 400 रुपये निर्धारित है, परंतु कनेक्शन 1 किलो वाट का होने के चलते 1 लूम वाले धारकों को भी 800 रु0 प्लस जीएसटी के साथ बिल वसूली जा रही हैं, जिससे बुनकरों में बेचैनी साफ देखी गयी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर समस्या से अवगत कराने हेतु हाल ही मे लखनऊ स्थित आवास पर मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी से ये नुमाइंदे मिले थे और इन्हें फ्लैट रेट में विसंगतियों को दूर करने का आश्वसन भी मिला था, जिसके बाद आगे की रण नीति पर विचार किया गया।
इस अवसर पर आये हुए सभी बुनकर नुमाइंदो ने समस्याओं को मुखर रुप से रखा जिसमे एकबाल अहमद अंसारी, ऐनुल ज़फ़र, जावेद भारती, यज्ञदेव भारती, ओबैदुल्ला ग्राफर, हाशिम पसमादा, इजहार उल हक, कुर्रतुलएन, मुनव्वर अली, फजल अहमद अंसारी, हबीबुर्रहमान, नजीर अहमद कोपागंज, कासिम अंसारी, जावेद टाइगर अब्दुल मन्नान आज़मी, शफीक अहमद, जमीलउद्दीन, मुनव्वर अली, लियाकत अली, फजल अहमद, गुफरान अहमद, मोहम्मद आदम आदि शामिल रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न