November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक संपन्न

लगभग साढ़े पंद्रह करोड़ का अनुमानित बजट पास

चिरैयाकोट /मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय नगर पंचायत के सभाकक्ष में नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत चिरैयाकोट के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामप्रताप यादव ने किया। जिसमें सभासदों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम नगर पंचायत एवं अधिशासी अधिकारी ने समस्त 15 वार्डों से चुनकर आए सभासदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात बैठक में विकास के एजेंडे को पढ़ा गया, जिसमें कान्हा गौशाला, नाली, खड़ंजा,इंटरलाकिंग, जलनिगम की पाइपलाइन का विस्तारीकरण,एम आर सेंटर (कूड़ा निस्तारण केंद्र), प्रकाश व्यवस्था, ट्यूबवेल अधिष्ठापन आदि जनहित के कार्य शामिल रहे। जिसका समस्त सदस्यों ने ध्वनिमत से अनुमोदन किया। तत्पश्चात नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में अनुमानित आय 15 करोड़ 43लाख 50 हजार रुपए तथा अनुमानित व्यय 15 करोड़ 43 लाख 35 हजार रुपए का बजट पास किया गया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने – अपने वार्ड की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निस्तारण के लिए प्रस्ताव पत्र प्रेषित किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष ने सदस्यों द्वारा प्रेषित जन समस्या को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही में शामिल करते हुए जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सभासदों ने एक-दूसरे का सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी का सहयोग मिलेगा तो चिरैयाकोट में विकास की गंगा नहीं, विकास का दरिया बहेगा,जनसेवा ही हमारा मूल उद्देश्य है। वहीं वार्ड संख्या 6 मोलनागंज के सभासद मनोज कुमार वर्मा ने जल निगम की टंकी पर जनरेटर और सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग किया, जिसे शीघ्र ही पूरा करने का अध्यक्ष ने भरोसा दिया। वहीं दुबारा निर्वाचित होकर आये कुछ सभासद अध्यक्ष से नाराज दिख रहे थे। जिसके कारण पिछले कार्यकाल की तरह पुनः सभासदों के दो गुटों में बंटने के कयास लगाए जा रहे थे परंतु समस्त 15 सभासदों ने एक साथ बैठक में हिस्सा लेकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। जो स्थानीय नगर के विकास के लिए शुभ संकेत है। बैठक में राम प्रताप यादव अध्यक्ष नगर पंचायत, समस्त 15 सभासद अनीता देवी, चंद्रशेखर राम, पंचम राम, संदीप कुमार, मनोज कुमार वर्मा, कलामुद्दीन, संतोष यादव, मन भावती, केशव यादव, ज्ञानती देवी, शशि कला देवी गुलाम अशरफ, शिवांगी साही, अफसरी एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश यादव,अवर अभियंता सी पी दुबे, सत्येंद्र कुमार, ऋतिक त्रिपाठी एवं समस्त नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।