
मोहम्मदाबाद गोहना/ मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
विजय स्तंभ चौक पर रविवार रात्रि पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह ने पुलिसकर्मियों को उनके कार्यों का बोध कराते हुए कहां की आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में प्रत्येक दिन ड्यूटी पर मुस्तैद रहें, पीड़ितों की समस्या सुनते हुए उन्हें गुणवत्ता एवं सफलतापूर्वक न्याय दें जिससे पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित रहे। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कहा गया कि विभिन्न चौराहों एवं गलियों में रात्रि तथा दिन में पुलिसकर्मी पैनी निगाह रखें, कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी पूछताछ करें जिससे क्षेत्रों में बड़ी घटनाएं नहीं होंगी। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ने विजय स्तंभ चौक, शंकर तिराहा, चुंगी कैलेंडर तिराहा, नगर पंचायत वलीदपुर आदि क्षेत्रों का रात में भ्रमण कर पुलिसकर्मियों को उनके दायित्वों का बोध कराया। इस मौके पर चौकी प्रभारी कस्बा गंगाराम बिंद, राजीव वर्मा समेत पुलिस एवं महिला पुलिसकर्मी मौजूद रही।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न