Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकब्रिस्तान में मुर्दा दफन करने को लेकर विवाद

कब्रिस्तान में मुर्दा दफन करने को लेकर विवाद

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्दाबाद स्थानीय कस्बे के स्टेशन रोड एचडीएफसी बैंक के पास स्थित कब्रिस्तान में मुर्दा दफन करने को लेकर विवाद हो गया।जानकारी के मुताबिक मोहम्मद इलियास निवासी मोहल्ला शेखवाड़ा बहन का इंतकाल हो गया था और दफन करने के लिए पूरी कब्र भी तैयार हो चुकी थी, तभी गालिबपुर निवासी शब्बू ने मौके पर पहुंचकर रोकने लगा कि यह जमीन अभी कोर्ट की ज़रे निगरानी में है, तभी जिन लोगों के घर के मुर्दे दफन होने थे उनके घर के मर्द और औरत सभी लोग कब्रिस्तान पर पहुंचे और रोकने वाले शख्स के साथ नोकझोंक शुरू कर दी, इस दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दी तभी मौके पर चौकी इंचार्ज अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे लेकिन मामले को हल नहीं किया जा सका और बात बढ़ती गई लेकिन देर रात्रि तहसील के सभी उच्च अधिकारी और नवनिर्वाचित चेयरमैन के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड समेत गणमान्य लोगों के बीच आपसी समझौते से मुर्दे को खोदी गई कब्र में दफन किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी डॉ. अजय विक्रम सिंह, तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार गौरव शाह आदि मौजूद रहे। और शांतिपूर्ण तरीके से विवाद का निपटारा कराया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments