
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 59वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाडा कार्यक्रम के तहत नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली का आयोजन किया , यह नशा मुक्त भारत अभियान वाहिनी और सभी समवाय/सीमा चौकियो द्वारा 12 जून से आरम्भ किया गया था जो कि 26 जून ‘नशा मुक्ति दिवस’ तक चलाया जायेगा।इस रैली का आयोजन कार्यवाहक कमांडेंट 59वीं वाहिनी के हिमांशु दुबे, निर्देशन में किया गया ।जिसमें सीमा बल के अधिकारी और जवानों एवं सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों व युवाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया, यह रैली जी समवाय मुख्यालय से घुमनाबारू गाँव तक निकली गई तथा सीमावर्ती लोंगो को नशे के बिरुद्ध जागरूक किया गया । ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगों को बताया गया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य “नशे से आजादी” का सन्देश देश के सभी नागरिको तक पहूँचाना है । नशीली वस्तु का सेवन एवं तस्करी जनहित दोनों के लिए हानिकारक है । अपने जीवन एवं देश हित की रक्षा के लिए नशीली वस्तु का सेवन न करें और नशीली वस्तुओं को रोकने का संकल्प लें तथा दूसरों को भी नशे का शिकार होने से बचाएं । मादक पदार्थों का सेवन शरीर के लिए हानिकारक है । ड्रग्स सहित अन्य नशा करने से कई प्रकार की घातक बीमारी होती हैं । इस कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक(सामान्य) कर्मचंद , सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों एवं युवाओं के साथ जवान उपस्थित रहे ।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट