
राजेश खुराना राज्य एवं केंद्र सरकार के “समन्वयक” मनोनीत
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रसेवा में समर्पित राजेश खुराना को एक और महत्वपूर्ण पद मिला। रविवार को नेशनल चेम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी के द्वारा राजेश खुराना को राज्य एवं केंद्र सरकार समन्वय प्रकोष्ठ का समन्वयक मनोनीत किया गया हैं।
नेशनल चेम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने पत्र के माध्यम से राजेश खुराना को सूचित करते हुये बताया कि, हमें हर्ष हो रहा हैं कि आपको वर्ष 2023-24 के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार समन्वय प्रकोष्ठ का समन्वयक मनोनीत किया गया हैं। हमें आशा ही नहीं पुर्ण विश्वास है कि आप के समृद्धि अनुभव और विषय / क्षेत्र में विशेषज्ञता, आपके नियंत्रण में सेल की पूरी संतुष्टि तक आ जाएगी। आवश्यकता के आधार पर, आपके सेल की गतिविधियों में संबंधित विभाग / संगठन के प्रमुख के साथ बैठके भी शामिल हो सकती हैं। इसी आशा के साथ शुभकामनाएं। हम आपके सुखद स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
वहीं, नवनियुक्त समन्वयक राजेश खुराना ने उद्योग एवं वाणिज्य मंडल उ.प्र. प्रेसिडेंट राजेश गोयल का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रेसिडेंट ने उन पर विश्वास जताकर जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसमें वहां खरा उतरेंगे एवं पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करेंगे तथा सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर नए आयाम कायम करेंगे और राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, जिससे अंतिम व्यापारी भाई को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस