
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के करहा बाजार में चले वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 50 दो पहिया मोटरसाईकलो को चेक किया गया, चेकिंग के दौरान कागज़ात के अभाव में एक दर्जन दो पहिया गाड़ियों का ई चालान किया गया। उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव ने बताया की शनिवार की देर शाम को 50 दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुछ बाइक सवार ऐसे मिले जिनके पास आवश्यक कागजात नहीं थे अथवा हेलमेट नहीं पहना था, ऐसे लगभग एक दर्जन बाइकों का ई-चालान किया गया। जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि दुर्घटना से बचाव के लिए गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, और जरूरी कागजात लेकर चलें। इस मौके पर उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल दुर्गेश शर्मा, विवेक कुमार सिंह मौजूद रहे।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ