December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मशहूर शायर जनाब हैदर लारी के निधन पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। हिंदुस्तान के मशहूर शायर जनाब हैदर लारी व कांग्रेस नेता जावेद लारी के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सलेमपुर व लार कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि जनाब हैदर लारी व जावेद लारी के निधन से कांग्रेस व समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई है।उन्होंने अपने शायरी से अपनी पहचान पूरे मुल्क में बनाकर इस क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया था। जिला सचिव वशिष्ठ मोदनवाल ने कहा कि उर्दू व हिंदी साहित्य में हैदर लारी ने जो काम किया वह हमेशा अनुकरणीय रहेगा।कांग्रेस ने अपना एक निष्ठावान कार्यकर्ता खो दिया। सलेमपुर ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि अपने गीतों के दम पर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया वह अब नही सुनने को मिलेगा।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र, लार ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह अमेठिया,रामविलास तिवारी,सत्यम पांडेय,शमशुल आजम,चंद्रमोहन पांडेय, दीनदयाल,नन्हे बाबा,डॉ परवेज, आलमगीर, बालचंद पटेल,कृष्णा तिवारी,मोहम्मद जफर,फिरोज लारी, गुलरोज,लड्डन लारी,शादाब लारी तारिक लारी,काशीनाथ मिश्र,शानू लारी, इरफान खान,फैजान लारी,अनिरुद्ध ठाकुर,राजन तिवारी, कासिद लारी,नगा लारी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।