December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यूआरसी पोर्टल पर उद्यम पंजीकरण 30 जून तक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि आयुक्त एवं निर्देशक उद्योग, एमएसएमई अनुभाग-17. उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उप्र, कानपुर से प्राप्त निर्देश के क्रम में दिनांक 01 जून, 2023 से 15 जून, 2023 तक यूआरसी पोर्टल पर पंजीयन हेतु जनपद स्तर पर अभियान चलाकर पंजीयन कराया जाना थाl
उक्त अभियान अब दिनांक 30.06.2023 तक चलाया जायेगा। पंजीकरण कराने हेतु उक्त दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर में सम्पर्क स्थापित कर सकते है अथवा उद्यम पंजीकरण की वेबसाइट https:udyamregistration.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक का विवरण, मो० न० आधार कार्य से लिंक ई-मेल आई०डी० अनिवार्य है। जनपद के समस्त उद्यमी व्यापारियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने से सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रू0 5.00 लाख देय होगी, विभिन्न टेन्डरों में ई०एम०डी० अनुभव टर्न ओवर से छूट, विभागीय विभिन्न ऋण योजनाओं में एम०एस०एम०ई० को लाभ प्रदान करना, उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत व्याज सहित भुगतान कराना, उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नितियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है।