संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में उद्यमी दिवस का आयोजन कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर में किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, कलस्टर योजना, एमएसएमई नीति-2022 एवं दिनांक 01.06.2023 से दिनांक 30.06.2023 तक आयोजित उद्यम पंजीयन (यूआरसी) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से औद्योगिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा उनके समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
इस अवसर पर बृज भूषण कुमार सीनियर एरिया मैनेजर, एसबीआई, खलीलाबाद, सुभाष चन्द्र शुक्ल महामंत्री चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, सूर्यप्रकाश पाण्डेय अध्यक्ष पूर्वांचल, विनीत कुमार चढ्ढा महामंत्री, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल,अमित जैन प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, उद्यमी एसोसीएशन,उधव कुमार, उद्यमी संजय कुमार, अरविन्द कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार एवं अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव