
नही भरेंगे बीपीएससी परीक्षा फार्म
पटना(राष्ट्र की परम्परा)
बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने कमर कस ली है।
इस बाबत महासंघ ने ऐलान किया है कि राज्य के नियोजित शिक्षक बीपीएससी द्वारा होने वाली परीक्षा का सम्पूर्ण बहिष्कार करेंगे। राज्य के नियोजित शिक्षक किसी भी हाल मे फार्म नही भरेंगे।परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर बताया कि, राज्य के नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी के दर्जे की मांग को लेकर एकजुट हो चुके है। सरकार के दोहरे रवैये एवं सौतेली नीतियों के खिलाफ नियोजित शिक्षकों का आक्रोश फुट चुका है। शिक्षक सरकार से सीधे दो दो हाथ करने को आमादा हैं।नेता द्वय ने बताया कि राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ छल किया है, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। राज्य के शिक्षक ईंट का जवाब पत्थर से देने को सक्षम है। इसी कड़ी मे महासंघ द्वारा आह्वान किया गया है कि शिक्षक बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा का बहिष्कार करेंगे और फार्म नही भरेंगे।प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि सरकार की शोषण एवं दमनकारी नीतियों का शिक्षक प्रतिकार करेंगे। भितिहरवा गांधी आश्रम मे लिए गए संकल्प पर शिक्षक कायम है। अब यह लड़ाई सदन से लेकर सड़क एवं न्यायालय तक तबतक चलेगी जबतक शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त नही मिल जाता। राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त होने तक निरंतर संघर्ष जारी रहेगा।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
यूपी के युवक ने प्रेमजाल में फंसाई नयागांव की युवती, पंजाब ले जाकर की हत्या