बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाने की शुरुआत हो चुकी है। जिले के परिषदीय विद्यालयों के छात्र 21 जून को योगाभ्यास में उत्साह पूर्वक भाग लेंगे। योग शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति जागरूक करने एवं योगाभ्यास कार्यक्रम में जोड़ने के उद्देश्य से 15 मई से 21 जून तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह के उपलक्ष्य में शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के परिषदीय विद्यालयों में भी छात्रों ने योगाभ्यास शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में बीते शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन कर नौका आसन, भुजंगासन, बालासन, तितली आसन, उष्ट्रासन, धनुरासन, कपालभाति ताड़ासन सहित दर्जनों योग आसन का अभ्यास कराया गया। शिक्षक विनोद गिरि ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के योग सिखाएं। इस मौके पर श्री गिरी ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ नियमित योगाभ्यास करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है एवं योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी। विविध कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने बताया कि योग दिवस को जोर शोर से मनाने के लिए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय, कस्तूरबा गाँधी आवसीय बालिका विद्यालयों में योगाभ्यास कराने का निर्देश दिया गया है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव