
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक तीन बच्चों की मां अपने परिवार को छोड़कर गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में उसके का कहना है कि उसने कई बार पुलिस को सूचना दी, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। थकहार कर शुक्रवार को पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंच कर प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित पति के प्रार्थना पत्र के अनुसार एक माह पूर्व 10 मई को एक वैवाहिक समारोह मे गया हुआ था। जब देर रात एक बजे के करीब घर पर लौटा तो देखा की घर का दरवाजा बाहर से बंद है,खोला तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी। तीनो बच्चे सो रहे थे। इसके साथ ही घर में रखे 25 हजार रुपये नगद व उसकी पत्नी का सारा कपड़ा, गहना व उसकी मां के सारे गहने गायब थे। रात में ही आसपास काफी खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चल सका।
अगले दिन सुबह गांव के लोगों से पता चला कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी मां और भाई व भाभी के सहयोग से उसकी पत्नी को भगा ले गया। जब वह उनसे पूछने गया तो उन लोगों ने गाली देते हुए मारपीट कर भगा दिया। जिसकी वजह से उसे शक है कि यह लोग उसकी पत्नी का सारा रुपया व गहना लेकर उसे देह व्यापार के लिए बेच दिए। जिससे वह अपने तीन बच्चों को लेकर विगत माह से दर दर भटकने को मजबूर है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस