July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दुल्हन ने दूल्हे को पेड़ में बंधवा कर ससुराल जाने से कर दिया इनकार

आक्रोशित घरातियों ने बारातियों को बनाया बंधक

प्रतापगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
प्रतापगढ़ जिला के एक गाँव मे उस समय अफरा तफरी मच गयी जब जयमाल के दौरान अचानक दुल्हे ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया, जबकि दूल्हे और उसके परिजनों को यह मांग भारी पड़ गई क्योंकि आक्रोशित घर वालों ने दूल्हे समेत बरातियों को भी बंधक बना लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई। पूरे दिन पंचायत चलती रही, लेकिन इसका नतीजा नहीं निकला।
प्रतापगढ़ के मानधाता क्षेत्र के हरखपुर में बुधवार की रात जौनपुर से बरात आई थी। जयमाल के दौरान अचानक दूल्हा दहेज की मांग करने लगा, इससे दुल्हन के घर वालों में सन्नाटा पसर गया। पहले तो लोगों ने उसको समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह अपनी बात पर अड़ा रहा तो आक्रोशित परिवार के लोगों ने दूल्हे अमरजीत को पेड़ से बांध दिया, साथ ही दूल्हे के कई रिश्तेदारों और बरातियों को भी बंधक बना लिया। इससे बरात में अफरातफरी मच गयी। मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ ले गई। थाने पर दिन भर पंचायत चलती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।