
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आवेदन करने वाले शिक्षकों में 1399 शिक्षकों ने दूसरे दिन स्थानांतरण के लिए फाइल जमा किया। इस तरह दो दिवसों में कुल 1740 शिक्षकों ने अपना अभिलेख जमा कराया। अभिलेख जमा करने के लिए शिक्षक सुबह 9 बजे से ही बीएसए कार्यालय पर डटे रहे।
लिपिक विजय पांडेय व उपेंद्र दीक्षित ने शिक्षकों के पत्रावली में लगे अभिलेखों की गहनता से जांच की। बीएसए डॉ राम जियावन मौर्य ने पूरे दिन व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। पत्रावली जांच होने के बाद अब बीएसए स्तर से पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा लॉक किया जाएगा। उसके बाद शासन स्तर से शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट निकलेगी।जिन शिक्षकों के आवेदन में कुछ गड़बड़ी थी। उन्होंने बीएसए कार्यालय में प्रतिवेदन दिया है। विभाग द्वारा उन्हें अपना डाटा ठीक करने का और अपना आवेदन पत्र जमा करने का मौका 17 जून तक दिया गया है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस