July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहे बच्चे

विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में किया गया योगाभ्यास

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी देवरिया के निर्देश के अनुपालन में विकास खण्ड सलेमपुर के विभिन्न प्राथमिक, उच्चप्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयो में बच्चो के साथ योगाभ्यास किया गया । जिसमे उच्चप्राथमिक विद्यालय मझवलिय नंबर 4 के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह ने बच्चो के साथ योगाभ्यास किया और करो योग रहो निरोग का नारा बुलंद किया इस दौरान मधुकांति चौधरी अध्यापिका ,अनूप,शुभम,
चांदनी, खुशी,शिवम, अंजली आदि बच्चे मौजूद थे ।वही कंपोजिट विद्यालय चेरो पर योगाभ्यास किया गया जिसमे प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय उपाध्याय सहायक अध्यापक संजीव कुमार,शशिकांत भास्कर,रमेश कुमार,अध्यापिका अल्पना मिश्रा,रेनू देवी,अर्चना मनुराज, शिक्षा मित्र सुमन देवी,गीता देवी, दिवाकर कुशवाहा,और रिया , आंचल,अंकिता, साक्षी आदि बच्चे भी उपस्थित रहे,अध्यापकों ने योगाभ्यास के दौरान बच्चो को योग के महत्व के विषय में बताया और कहा की योग से मानव शरीर का सम्पूर्ण विकाश होता है तथा शरीर में व्याप्त बीमारियां भी खत्म हो जाती है ।