वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देश पर आज 14 जून,2023 को “विश्व रक्तदान दिवस” पर पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय वाराणसी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 जून को ‘विश्व रक्तदान दिवस‘ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सुरक्षित रक्त की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं को सुरक्षित जीवन रक्षक – रक्त को दान करने हेतु प्रोत्साहित करना है।
मंडल चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का औपचारिक शुभारंभ मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुजाता पाण्डेय एवं मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) ज्ञानेश त्रिपाठी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर आर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनंदा चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के बरनवाल,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) आलोक केशरवानी एवं मंडल चिकित्सालय के सभी चिकित्साधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे ।
जन कल्याण हेतु कर्मचारियों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करने हेतु रक्तदान शिविर की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने स्वयं रक्तदान करके किया । तदुपरांत अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) आलोक केशरवानी,रेलवे सुरक्षा बल के जवानों,रेल यूनियनों के पदाधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारियों ने कतारबद्ध होकर रक्तदान किया । रक्तदान के पूर्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन टीम के सदस्यों द्वारा सभी 51 रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जाँच करके उनके पूर्णतः स्वस्थ होने की पुष्टि के उपरांत रक्तदान कराया एवं रक्तदान के पश्चात सभी को अल्पाहार एवं फ्रूट जूस दिया गया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने बताया कि शरीर के सुचारू संचालन के लिये खून की आवश्यकता होती है। खून की कमी से व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है। खून की जरूरत होने पर यदि समय से रक्त की पूर्ति न की जाय तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। खून की कमी को पूरा करके जीवन की रक्षा रक्तदान के जरिये की जा सकती है। इसी कारण लोगों को रक्तदान के लिये जागरूक किया जाता है ताकि एक स्वस्थ व्यक्ति जरूरतमंद के लिये रक्तदान कर सके और जीवन बचा सके ।
इस अवसर पर शिविर के संयोजक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर जे चौधुरी ने सुरक्षित रक्त की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाई और रक्तदाताओं को सुरक्षित जीवन रक्षक – रक्त को दान करने हेतु प्रोत्साहित करते हुये उनका आभार व्यक्त किया । इसी क्रम में उन्होंने ‘विश्व रक्तदाता दिवस‘ विषय पर रक्तदान से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी और रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया ।
रक्तदान शिविर एवं रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनंदा चतुर्वेदी ने किया ।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर