July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वलीदपुर बड़ी बाजार में सुलभ शौचालय न होने से लोगो को हो रही परेशानी

मोहम्दाबाद/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत वलीदपुर बड़ी बाजार में सुलभ शौचालय न होने से बाजार में आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नगर पंचायत वलीदपुर के बड़ी बाजार में सप्ताह मे दो दिन रविवार और बृहस्पतिवार को बाजार लगती है, जिसमें दूर-दूर से लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस बीच किसी को अगर शौच की जरुरत पड़ गई तो उसको बाजार के बाहर दूर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में बाजार आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत वलीदपुर की सप्ताह के दो दिन लगने वाली बाजार बहुत ही मशहूर है बाजार में मुबारकपुर, देवलास, ढोलना, कटाई, भुवना तथा अगल-बगल गांव से भारी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है। नगर के राजकुमार, आशीष, मुबारक, प्रदीप ,तारकेश्वर आदि लोगों का कहना है कि बड़ी बाजार में सुलभ शौचालय का होना अतिआवश्यक हैं, क्योंकि बाजार में दूर दर से लोग आते हैं जिनको शौचालय की जरूरत पड़ती है तो बाजार से बाहर दूर जाना पड़ता है जिससे सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए नगर पंचायत प्रशासन से हम लोग मांग करते हैं की बड़ी बाजार में एक सुलभ शौचालय जल्द से जल्द बनवाया जाए ।