गिद्ध संरक्षण व नदियों को स्वच्छ तथा प्रदूषण मुक्त रखने पर जोर
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा व पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई, जिसमे जनपद में गिद्ध के संरक्षण व नदियों को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने के विषय मे चर्चा हुई।
बैठक में वल्चर एक्शन प्लान 2020-25 व रैप्टर सर्वे में गिद्धों की संख्या में कमी आने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन को जनपद में एस्लोफिनैक व डाइक्लोफिनैक दवाओ के बिक्री को पूर्णतः रोकने का निर्देश दिया।
उन्होंने वन विभाग को अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए गिद्धों के संरक्षण हेतु कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने नादियों के संरक्षण व उन्हें प्रदूषण मुक्त रखने हेतु प्रमुख नदियों के किनारे स्थित गांवों में गंगा समितियों को क्रियाशील करने और नदियों में प्लास्टिक व अन्य प्रदूषकों के प्रवाह को रोकने और नदियों के किनारे सफाई अभियान चलवाने हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया तथा वन विभाग को नदियों के किनारे घनी आबादी वाले गांवों को चिन्हित कर उपयुक्त प्रजाति के पौधों को लगवाने के निर्देश दिया और इस संदर्भ में सभी रेंजरों को अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए कहा। जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग को नदियों के किनारे स्थित गांवों में जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने पर्यवारण संरक्षण हेतु जनपद के लिए पौधरोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य 2832020 को पूरा करने हेतु विभागवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रभावी ढंग से वृक्षारोपण के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, प्रभागीय वनाधिकारी पुष्प कुमार के सभी रेंजर व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव