December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसपी ने परखी जनपद न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने जनपद न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा में लगे पुलिस बल की जांच कर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखाl
लखनऊ की घटना के मद्देनजर न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय परिसर के मुख्य गेट पर लगे पुलिसकर्मियों को आने-जाने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक श्री गुप्त ने हवालात सुरक्षा, न्यायालय परिसर के अन्दर की सुरक्षा व्यवस्था तथा अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान आदि पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।