December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन

श्रीदत्तगंज,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज पर सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा एव एक कदम सुपोषण की ओर अभियान का उद्घाटन बच्चों को ओ आर एस पैकेट एव जिंक की गोली तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम गोली का वितरण कर डाक्टर विकल्प मिश्रा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज के द्बारा किया गया डाक्टर विकल्प ने उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान के लक्षण बताते हुए कहा कि ऐसी महिलाओं का प्रसव जिला अस्पताल मे कराना चाहिए ,आशा सीमा जायसवाल ने ओ आर एस घोल बनाने के तरीके का प्रदर्शन किया संगिनी नीता ने हाथ धोने का प्रदर्शन किया ,सभी आशा ,संगिनी, ए एन एम ,सी एच ओ को कार्यक्रम का प्रशिक्षण विजय प्रताप सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के द्बारा दिया गया, बी पी एम आशुतोष शुक्ला ने द़ोनो.अभियानों के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क यूनीसेफ के ब्लाँक मोबिलाइजेशन क्वाडिनेटर अमित श्रीवास्तव बी सी पी एम अशोक कुमार, ए एन एम संगीता सिंह, बी ओ सी सीमा सहित आशा,आँगनबाड़ी कार्यकत्री ,गर्भवती महिलाए उपस्थित रही