December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पशु चिकित्सालय की तरफ से मवेशियों को गला घोटू रोग से बचाव के लिए टीके लगाए गए

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवदहा, पशु चिकित्सालय की तरफ से लगभग 5700 मवेशियों के गला घोटू रोग से बचाव के टीके लगाए गए। शिवदहा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ कुंदन सिंह ने बताया कि 27 राजस्व गांव के कुल 14000 मवेशियों के गला घोटू टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 5700 मवेशियों के टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गेश कुमार, मनोज कुमार, शुक्ला ,उमेश कुमार ,लालबाबू, पशु मित्रों के साथ राजस्व गांव में मवेशियों के गला घोटू,के वैक्सीन लगाए जा रहे हैं, शेष बचे लक्ष्य को इसी मांह,पूरा कर लिया जाएगा