
वरिष्ठ समाजसेवक राजेश खुराना ने क्रिकेटर को दी बधाई, किया सम्मान
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
ताजनगरी के जेपी सिंह का भारतीय डिसएबल क्रिकेट टीम में चयन हो गया हैं, मलेशिया और सिंगापुर में पांच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है।
वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने जेपी सिंह का भारतीय डिसएबल क्रिकेट टीम में चयन होने पर बधाई देते हुये बताया कि, मैच मलेशिया और सिंगापुर में होंगे जिसमें जेपी सिंह का चयन हुआ है। इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में जेपी सिंह का मोतियों की माला व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना, डॉ आनंद टाइटलर, बृजेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, संजय चौहान, निरंजन सिंह, सुमित चौधरी, अरविंद, संजीव प्रधान, अश्वनी सिंह, आनंद, आजाद, विष्णु, हिमांशु निगम मौजूद रहे।