December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रक ने बोलेरो को मारी जोरदार टक्कर, तीन घायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद मुख्यालय खलीलाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग के मेंहदावल बाईपास स्थित ओवरब्रिज के ऊपर बस्ती की ओर से आ रही बोलेरो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दीl जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गएl
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल यातायात प्रभारी परमहंस अपने हमराहीयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया तथा यातायात व्यवस्था को बहाल करायाl
एक घायल युवक ने बताया कि बस्ती की तरफ से आ रहा था और सहजनवा के लुचुईं जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दीl ट्रक की ठोकर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गएl जिसमें बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गएl जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा हैl