Friday, October 17, 2025
Homeमहाराष्ट्रसुधार हेतु आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया

सुधार हेतु आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया

अकोला /महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
अकोट शहर के प्रभाग नंबर 1 मे सफुरा शेख उर्दू स्कूल मे मंगलवार 6 जून 2023 को सफलता पूर्वक आधार कार्ड कैम्प समपन्न हुआ, जिसमे 50 से ज्यादा स्थानीय नागरिको ने इस शिविर का लाभ उठाया।जिसमे नया आधार कार्ड, आधार कार्ड के पते मे सुधार,जन्म तारीख मे सुधार,नांम मे सुधार और मोबाईल नंबर व केवाईसी का काम सफलता पूर्वक किया गया। साथ ही शेष बचे 2 दिनो का आधार कार्ड सुधार शिविर 7 जून 2023 को 232 आंगनवाड़ी केंद्र अमीन पुरा मे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा। युवा समाजसेवी अजीम नामदार ने अपील किया कि
इस शिविर का लाभ प्रभाग क्रमांक 1 के नागरिक ज्यादा से ज्यादा उठाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments