सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना में मरे लोगों के आत्मा की शान्ति के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य मार्ग पर जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस दौरान सम्बोधित करते हुए गोविंद मिश्र ने कहा कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कठोर सजा दी जाए।घायल हुए यात्रियों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए।युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस आपदा के अवसर पर रक्तदान कर घायल हुए यात्रियों को बचाने का काम किया है,आगे भी जरूरत पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे।युवा कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी सत्यम पांडेय ने कहा कि पीड़ित परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। और बेसहारा हुए अनाथों को जीवन यापन की तत्काल उचित व्यवस्था की जाए। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अभिनीत उपाध्याय ने कहा कि रेल मंत्री को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।कैंडिल मार्च में दीनदयाल प्रसाद,मार्कण्डेय मिश्र, डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, सैयद फिरोज अहमद,रामविलास तिवारी,रंगोली दूबे,मनोज पांडेय, डॉ नरेन्द्र यादव, प्रिंस पांडेय, सतीश यादव, सुरेंद्र यादव, मनीष कुमार, चन्द्रिका मिश्र, विशाल, विकास आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन