Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमनरेगा कार्यो में अनियमितता को लेकर टीम ने किया जांच

मनरेगा कार्यो में अनियमितता को लेकर टीम ने किया जांच

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा नौसेमर में मनरेगा के कार्यो में,आवास स्ट्रीट लाइट ,कूड़ेदान ,चकरोड ,पोखरी खुदाई रिबोर की जगह नए हैंडपंप लगाना आदि कार्यो में अनियमितता की ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर दो सदस्यीय जाँच टीम सोमवार को मौके पर पहुंच मनरेगा के तहत कार्यो स्ट्रीट लाइट, कूड़ेदान, चकरोड, जाबकार्ड आदि पर मिटटी के कार्यो का जाँच पड़ताल किया। साथ प्रधान और शिकायत कर्ताओ और ग्रामीणों से हुए कार्यो की वार्ता करते हुए जाँच कर टीम ने कराये गए कार्यो की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया है।
कोपागंज विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा नौसेमर में मनरेगा के तहत चकमार्ग, पोखरी आदि और स्ट्रीट लाइट, कूड़ेदान में धांधली का गांव के एक व्यक्ति भुआल यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पोखरी का बिना खुदाई करवाए पैसे का भुगतान रिबोर ,आवास स्ट्रीट लाइट और कूड़ेदान आदि बिना लगवाए पैसे का भुगतान, आदि कराने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया था । जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला अर्थ और सांख्यकी सुशील कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के नेतृत्व में त्रिस्तरीय जाँच टीम का गठन करते हुए जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया। सोमवार की दोपहर नौसेमर पहुंची जाँच टीम ने मनरेगा के तहत किये कार्यो के साथ साथ स्ट्रीट लाइट कूड़ेदान चकरोड आवास रिबोर आदि की जाँच किया। इस वावत पूछे जाने परजिला अर्थ और सांख्यकी सुशील कुमार ने कहा की प्राइमरी विद्यालय में पानी की टंकी न होने पर और बंद सामुदायिक शौचालय पर स्पष्टीकरण माँगा गया है और कार्यो की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया जायेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments