December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आंगनबाड़ी सहायिका प्रमोशन हेतु पोर्टल पर 20 जून तक करे आवेदन

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया की ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों के सापेक्ष आधी भर्तियां आंगनवाड़ी सहायिका से प्रमोशन के आधार पर भरे जाएंगे। तत्पश्चात बची हुई रिक्तियां विज्ञापन निकालकर भरी जाएंगे।
उन्होंने बताया की आंगनवाड़ी सहायिका से प्रमोशन हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल डिवेलप किया गया है। पोर्टल 5 जून से 20 जून तक ओपन रहेगा। जिस पर सभी अभिलेख आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा ऑनलाइन माध्यम से डॉक्यूमेंट अपलोड किए जाएंगे तथा निदेशालय स्तर पर मेरिट के आधार पर आंगनवाड़ी सहायिका से कार्यकत्री पद पर प्रमोशन किया जाएगा।