April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षा रोपण

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) यूपीएस मझवलिया न 4 मे आज विश्व पर्यावरण दिवस पर शासन के मंशा के अनुसार बच्चो अभिभावकों और ग्रामवासी के साथ मनाया गया जिसमे शुभम कुमार ग्रीन ने टी का पौधा लगाया और अनूप नीम का पौधा और ग्रामवासीयो ने शागवान का पौधा लगाया छोटे बच्चे शिवम विवेक पटेल अंजली शर्मा अनुष्का शनि पांडेय सोनी कुमारी सभी बच्चो ने फूल लगाया और उसको पानी व पौधो को पानी दिए जिसमे स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह सहायक अध्यापिका मधुकांती चौधरी जी ने पर्यावरण को कैसे हम हरा भरा रख सकते है प्लास्टिक का उपयोग जीतना हो सके कम करे बिजली की बचत और पानी के महत्त्व को बताया सभी बच्चे और अभिभावक ग्रामवासी को पर्यावरण का हरा भरा बनाने की शपथ दिलाया गया अंत मे सभी को जूस पिलाया गया । प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की आज प्लास्टिक की वस्तुएं ,बहुतायत की संख्या में ईंधन से चल रही गाड़ियों से निकल रहे धुए का असर ये चीजे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव डाल रही है । पर्यावरण की सुरक्षा करने के लिए सभी को वृक्ष लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे ।