April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग किनारे पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की मौत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांटे पुलिस चौकी क्षेत्र के बूधा कला गांव के पास रविवार की सुबह पांच बजे गोरखपुर की ओर जा रही एक पिकअप अनियन्त्रित होकर सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा टकराई। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय अपने हमराहियों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और एनएचएआई की एंबुलेंस बुलाई गई। पेड़ से टक्कर के कारण पिकअप का पूरा केबिन चिपक गया था और चालक का शव उसी में फंसा हुआ था।
चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस ने बस्ती से क्रेन बुलवाया और शव को दो घंटे के बाद निकाला जा सका। समाचार लिखे जाने तक मृतक पिकअप चालक की पहचान का प्रयास जारी था।