Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गई लोगों की समस्याएं किया निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गई लोगों की समस्याएं किया निस्तारण

डीएम ने दिव्यांग को सौंपी ट्राई साइकिल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मिहींपुरवा तहसील में मिहींपुरवा के विकास खण्ड स्थित सभागार में माह के पहले शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में आये हुए फरयादियों के समस्याओं की सुनवाई जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने की। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक मामले राजस्व से संबंधित आये। डीएम ने दिव्यांग महिला को ट्राई साइकिल भेंट की। नवसृजित नगर पंचायत में पहली बार पहुंची डीएम का जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार मिहींपुरवा को इन मामलों के निस्तारण का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि वरासत दर्ज करने के मामलों को तत्काल निस्तारित किया जाए। वही भूमि विवाद से संबंधित मामलों में पुलिस की मदद से उनका निस्तारण कर दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराया जाए। जमीन की पैमाइश के मामलों का भी त्वरित निस्तारण कराया जाए। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। डीएम ने इस अवसर पर आई विकलांग महिला को ट्राई साइकिल भेंट की।
इस अवसर पर डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप वधावन, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, पीडी पीएन यादव, डीसी एनआरएनएम रामेन्द्र सिंह कुशवाह, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा/मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेन्द्र मौर्य, एक्सीइएन सरयू शोभित कुशवाहा, सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी के प्रथम मिहींपुरवा आगमन पर ब्लॉक मुख्यालय पहुंच कर बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा तथा नवनिर्वाचित मिहींपुरवा नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मद्धेशिया द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दिव्यांग मल्हू पुत्री मोहर्रम अली निवासी गुलरिहा जगतापुर वि. खंड.बलहा को ट्राई साइकिल भेंट की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments