एक बार फिर एंबुलेंस में गूंजी किलकारी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक बार फिर एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)तहसील उतरौला ब्लॉक उतरौला के अंतर्गत ग्राम दिलावरपुर निवासी आरती देवी उम्र 26 वर्ष पति मनीष को 102 एंबुलेंस यूपी 32 E G 1003द्वारा घर से लाते समय आरती देवी को प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से एंबुलेंस कर्मचारी ईएमटी रंजीत यादव व पायलट प्रिंस कुमार सिंह के सूझबूझ से एंबुलेंस को किनारे रोककर सुरक्षित प्रसव कराया गया और chc उतरौला में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरो ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया !
परिजनो ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस कर्मचारी की खूब सराहना की!