Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क किनारे खड़ी कार में सामने से आ रही कार ने जोरदार...

सड़क किनारे खड़ी कार में सामने से आ रही कार ने जोरदार ठक्कर मार कर पलटी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद मुख्यालय के मालवीय रोड स्थित कमल मेडिकल स्टोर के पास सड़क के किनारे खड़ी चार पहिया कार नंबर यूपी52 बीएन 1957 टाटा नेक्सान कार जो भोर में 3:00 बजे के लगभग कसया ओवर ब्रिज की ओर से आती हुई सफेद रंग की एक कार नंबर एमएच12 डीएच 1001 ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार ठोकर मार दीl जिसकी आवाज सुनकर गाड़ी मालिक अंकित बरनवाल पुत्र कामेश्वर बरनवाल जब मकान से बाहर आए तो देखें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और सामने जिस गाड़ी ने ठोकर मारी वह सड़क के किनारे पलट गई।
बताया जा रहा है कि अंकित बरनवाल लगभग 2:30 बजे भोर के आसपास शादी से आकर अपनी गाड़ी को सड़क किनारे पार्क हुए थे। उसके 1 घंटे उपरांत जोरदार ठोकर की आवाज सुनीl आवाज सुनकर जब नीचे आये तो देखा थी उनकी कार क्षतिग्रस्त हो चुकी हैl तत्काल गाड़ी मालिक ने 112 नंबर फोन किया। फोन करने के उपरांत 112 की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर आकर क्षतिग्रस्त कार का मुआयना किया और गाड़ी मालिक से कहा कि प्राथमिक दर्ज कराएं। समाचार लिखे जाने तक सदर कोतवाली देवरिया में 8:00 बजे तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments