
स्वच्छता पर आधारित पोस्टर का डीएम ने किया अनावरण
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड के प्रोजेक्ट जागृति के तहत माहवारी स्वच्छता पर ,आधारित पोस्टर का अनावरण कर मासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर संस्था के ज़िला समन्वयक डा. यासिर हुसैन ने बताया कि संस्था प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत ब्लॉक चित्तौरा एवं कैसरगंज के गॉंवों में प्रजनन, मातृ, नवजात, बाल और किशोर स्वास्थ्य एवं ग्रामीण किशोरियों को मासिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मासिक स्वच्छ्ता जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस के सिंह, डीपीएम सरजू खान, डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ