
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर
पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत पयागपुर चेयरमैन विपिन उर्फ बालन श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय पत्रकारों को सम्मानित किया। सम्मान पूर्वक नव सृजित भवन नगर पंचायत पयागपुर के सभागार में अंग वस्त्र भेंट किया जिसका वहां पर बैठे सभी सभासद गण एवं सम्मानित जनता जनार्दन ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया । पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बोलते हुए नवनियुक्त नगर पंचायत चेयरमैन विपिन उर्फ बालेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है | निष्पक्ष खबरें लिखकर पत्रकार शासन सत्ता तक जनता की बात पहुंचाते हैं ।इस नगर पंचायत के चुनाव में क्षेत्रीय पत्रकारों ने निष्पक्ष पत्रकारिता करके चुनाव को पारदर्शी बनाया जिससे इन सभी क्षेत्रीय पत्रकारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है । सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विपिन उर्फ बालेन्द्र श्रीवास्तव ने पत्रकारों के पूछे गए सवाल में बताया कि बरसात का मौसम शुरू होने में अभी 15 दिन शेष हैं इसलिए सभी वार्डों में नालियों की सफाई द्रुतगति से करा दिया जाएगा ।सभी को साथ लेकर चला जाएगा दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य किया जाएगा ।सभी सम्मानित सभासदों की समस्याओं का निराकरण उचित तरीके से कराया जाएगा । सभी नालियों की नियमित सफाई सफाई कर्मियों के द्वारा कराया जाएगा ।नए सफाई कर्मियों की भर्ती भी की जाएगी । इस अवसर पर मैन बहादुर सिंह आनंद विहारी शुक्ला (समाजसेवी एवं शिक्षक), बजरंग बहादुर शर्मा मुकेश कुमार शर्मा रमन सिंह विजय गौतम , सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी बसंत सिंह, पूर्व प्रधान तालाब बघेल विपिन शाही ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस