July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नवाबगंज थाना के सन्तलिया चौकी सीमा क्षेत्र में नोमैन्स लैंड एरिया बॉर्डर अंतर्गत अज्ञात बुजुर्ग महिला की लाश मिलने पर क्षेत्र हड़कंप मच गया। पुलिस ने लाश की शिनाख्त के प्रयास किए परन्तु शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। हत्या है या आत्म हत्या यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। थाना नवाबगंज के सन्तलिया पुलिस चौकी के अंतर्गत नोमैन्स लैंड के निकट मंगलवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की लाश स्थानीय ग्रामीणों ने देखी। यह खबर फैलते ही काफी लोगों इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए गए, परन्तु कुछ पता नहीं चल सका। बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल हुई है। इस पर थाना प्रभारी मिथलेश राय से बात करने पर बताया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है, महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो सका है।