July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 30 मई “पत्रकारिता दिवस ” के अवसर पर सलेमपुर तहसील सभागार में ‘पत्रकार एसोसिएशन’ के बैनर तले, वर्तमान दौर में पत्रकारिता पर बढ़ता संकट, विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार एसोसिएशन देवरिया के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मल्ल एवं संचालन रविशंकर तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सलेमपुर धुव्र शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पांडेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नर्मदेश्वर पांडेय ‘देहाती ‘ और प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने शिरकत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नर्मदेश्वर पांडेय ‘ देहाती ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकार और पत्रकारिता दोनों को आम जनमानस के आवाज के रूप में रहने की आवश्यकता है। वहीं अन्य गणमान्य मंचासीन अतिथियों ने कहा कि पत्रकारिता एक बड़ा ही पवित्र कार्य है हमें चाहिए कि हम आम जनमानस के तकलीफ और उनकी जरूरतों को प्रशासन एवं शासन के लोगों के पास एक आवश्यक कड़ी के रूप में पहुंचाएं। जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि हमें किसी भी खबर को सुनने के बाद संयम बरतने और उसकी पुख्ता जानकारी करने के बाद ही प्रकाशित करना चाहिए। आजकल के पत्रकारों के ऊपर तमाम तरीके के संकट आ रहे हैं वह संकट ना आने पाए। प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हमें अपने कलम में इतनी धार रखने की आवश्यकता है कि हमारी खबर ही हमारी पहचान बन सके और यदि आप ईमानदारी से अपने खबर को लिखते हैं प्रकाशित करते हैं तो आप की खबर ही आप की सबसे बड़ी पहचान है। इसके पहले वहां मौजूद पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों को परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत परिचय पत्र वितरण किया गया। तहसील अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान विनय कुमार मिश्र,सीपी शुक्ला, डाक्टर जनार्दन कुशवाहा, सुभाष मिश्र, दिलीप कुमार भारती, सुंदरम मिश्र, मनउवर अंसारी, रियाज लारी, सुधेन्द्र पाण्डेय, कामेश वर्मा, दिलीप सिंह, सूरज सिंह राजपूत, शहबाज खान, अश्वनी कुमार, राकेश तिवारी, विद्यानंद, नंदू कुमार, प्रदीप मौर्य, उमाकांत पाण्डेय, मीनाक्षी कुमारी कौशल, हरिशंकर प्रसाद, मनोज मद्देशिया, प्रवीण कुमार गुप्ता, रत्नेश चौरसिया, अनुज तिवारी, भगवान उपाध्याय, संदीप कुमार सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।