कार्यक्रम में सम्मानित किये गये मेधावी छात्र-छात्राएं
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरी बहराइच में मेधावी छात्र अलंकरण पुरस्कार एवं आचार्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा संघ के जिला प्रचारक दीनानाथ, कार्यवाहक भूपेंद्र व विद्यालय के प्रबंधक कमलेश अग्रवाल, अवध सॉल्वेक्स के विनोद टेकरीवाल, प्रमोद डालमिया व प्रेम जालान के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने छात्रों को कड़े परिश्रम व लगन से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छात्रों के व्यक्तित्व निखारने की प्रयोगशाला है। जबकि पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी द्वारा छात्र और गुरुजनों के बीच संबंध तथा गुरु के महत्व को कबीर दास जी के दोहे के द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य दीनदयाल पाठक द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक कमलेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का वृतांत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार मिश्रा एवं वेद प्रकाश ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रामनारायण पांडे, सह प्रबंधक ओमपाल सिंह सहित सभी आचार्य उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव