Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रशासनिक परीक्षा की तैयारी का प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा सेंट जेवियर्स स्कूल

प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी का प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा सेंट जेवियर्स स्कूल

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर के ख्यातिलब्ध विद्यालयों में प्रमुख सेन्ट जेवियर्स स्कूल प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं का बड़ा प्लेटफार्म बनने जा रहा है। संस्थान में मानविकी का कला संकाय भी आरम्भ हो गया है जिससे प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी सुलभ हो जाएगी।
स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डॉ. अभिनव नाथ तिवारी और प्रधानाचार्य वीके शुक्ल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया कि इसके नवीन सत्र का आरम्भ 2023-24 से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा स्थानीय स्तर पर सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध किसी भी संस्था का यह प्रथम प्रयास है जो छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
प्रबन्धन द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय से छात्रों को विज्ञान और वाणिज्य के साथ साथ मानविकी विषयों की शिक्षा सुलभ होगी। संस्थान उन्हे प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments