March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आम आदमी पार्टी से प्रांत अध्यक्ष द्वारा संगठन समीक्षा कर संगठन को मजबूत बनाने पर हुई बैठक

जीते हुए सभासद प्रत्याशियों का इमरान लतीफ ने सम्मान किया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) बौद्ध प्रांत सचिव श्रावस्ती प्रभारी रजत चौरसिया की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ व जिला प्रभारी अभिषेक प्रताप सिंह की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।बैठक में संगठन मजबूत करने व बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, पदाधिकारियों को वार्ड, मोहल्ला,बूथ की कमेटियां बनाने की जिम्मेदारी सौंपी।जिसमें बहराइच से जीते हुए सभासद प्रत्याशियों का सम्मान किया गया, इंजीनियर इमरान लतीफ ने ऋषि भूमि रिसिया वार्ड से जीते प्रत्याशी सोनू अहमद का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।इंजिनियर इमरान कहां कि सबसे पहले बहराइच व पूरे उत्तर प्रदेश के जीते हुए सभी प्रत्याशियों की जीत हेतु आप सभी पार्टी के क्रांतिकारी साथियों को बहुत बहुत बधाई, पार्टी के 12 नगर पालिका/पंचायत प्रत्याशी व 150 से अधिक सभासद प्रत्याशियों ने चुनाव जीत यूपी की राजनीति में खलबली मचा दी,ये भाजपा,सपा, कांग्रेस,बसपा व अन्य पार्टी वाले बोलते थे यूपी में धर्म जाति की राजनीति होती आम आदमी पार्टी कुछ नहीं कर पाएगी,पर आम आदमी पार्टी ने बिजली पानी, सड़क,वाटर टैक्स, हाऊस टैक्स, शिक्षा, अस्पताल के मुद्दों पर चुनाव जीत इन सभी को बता दिया कि यूपी की जनता अब काम करने वाले के साथ है,अब यूपी में भी मुद्दे की राजनीति होगी, आगामी चुनाव हम पूरी मजबूती से लड़ेंगे,बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष कुमारी संतोष रस्तोगी , दीपक श्रीवास्तव,गजनफर जाफरी, विद्यानंद गिरी, अंकित निषाद, मोहम्मद सईद खान, तनवीर सिद्दीकी,हाजी अकरम, नज्जन, खुर्शीद, शकील अहमद, एडवोकेट रिजवान मलिक, सोनू ख़ान,अंकित मिश्रा,अरुण आज़ाद,अक्षय अग्रवाल, बुद्धराम पटेल, एजाज, अमिर सर, प्रदीप सिंह, लक्ष्मी नारायण सोनकर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।