
जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण विषयक से आम जन को जोड़ने का महाअभियान चलाया जाएगा : अजय श्रीवास्तव
सरयू तट पर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का होगा वृक्षारोपण : संजीव श्रीवास्तव
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) महामना मालवीय मिशन व किसान परिषद के तत्वावधान में आगामी मानसून सत्र में गायघाट सरयू नदी तट पर सरयू महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया ,प्रस्तावित सरयू महोत्सव आयोजन के माध्यम से सरस् सलिला , सदानीरा रामायणकालीन सरयू नदी के महात्म्य से जन जन को अवगत करवाया जायगा। जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण विषयक से आम जन को जोड़ने का महाअभियान चलाया जाएगा, तथा पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण अभियान भी चलाया जाएगा।महामना मालवीय मिशन कैम्प कार्यालय नानपारा (शिवालय बाग मन्दिर परिसर) व मिहींपुरवा (कुड़वा मोड़) स्थिति तहसील कार्यालय पर आयोजित बैठक में गायत्री परिजन , कबीरपंथी , जय गुरुदेव परिजन व अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए प्रतिनिधियों ने सरयू नदी के महात्म्य को जन आस्था से जोड़ने के लिए नदी के तटीय इलाकों में स्थित मठ मंदिर व खाली पड़े स्थानों पर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनके संरक्षण का कार्य तथा स्थानीय जन सहयोग से वृक्ष गंगा महाअभियान को सफल बनाने का भी निर्णय लिया है।अध्यक्ष मालवीय मिशन बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि प्रस्तावित सरयू महोत्सव कार्यक्रम में देश के महत्वपूर्ण पर्यावरण विद जल संरक्षण के लिए काम करने वाले समाजसेवियों व धर्म गुरुओं के अलावा वरिष्ठ राजनेताओं को भी आमंत्रित किया जायेगा।मुख्य अतिथि नारायण सेवा संस्थान (बरेठी) प्रकल्प प्रभारी समाजसेवी अजय श्रीवास्तव अज्जू भैया ने बताया की प्रस्तावित सरयू महोत्सव को सफल बनाने के लिए स्थाई रूप से टीम का गठन कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।बैठक का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी संघ विचारक सुरेश वर्मा ने किया।बैठक की अध्यक्षता शिवालय बाग मंदिर महंत वीरेंद्र गिरी महाराज ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मालवीय मिशन के पदाधिकारी समाजसेवी बाबू राम दीक्षित , समाजसेवी सरदार सुखविंदर सिंह , समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा , शिक्षाविद डॉ धीरेंद्र चौरसिया शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय , शिक्षाविद डॉ० आर प्रजापति व नीरज दीक्षित समेत तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस