
बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
थाना रामनगर विकासखंड सूरतगंज के ग्राम भिटौली में बड़े हर्षोल्लास के साथ अंबे माता मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर राजन अवस्थी ने पिछले कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार माता की पूजा कर झंडे की पूजा की और पुराना झंडा निकाल कर के नया झंडा लगाया गया साथ ही माता की आरती कर ग्रामीणों में प्रसाद का वितरण किया व सबके कल्याण के लिए माता से विनती की ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह अंबे माता मंदिर 18 से 20 वर्ष पहले सहजराम व उनकी पत्नी गार्गी द्वारा बड़े ही परिश्रम के साथ बनाया गया था जिसने आज तलक सुबह शाम रोजाना आरती व पूजा होती है इस शुभ अवसर पर राम प्रगट (कोटेदार ), राहुल, लवकुश, रुद्रा ,अंश , सुधा,अंजू,रौनक आदि मौजूद रहे
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’