उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
“जिसको राखें साईयां मार सके न कोय” वाली कहावत मनकापुर मार्ग पर मधपुर पुल पर हुए सड़क दुर्घटना में सटीक बैठ रही है। भोर में तेज रफ्तार में उतरौला से मनकापुर की ओर जा रही एक ब्रेजा कार लगभग तीस फिट ऊपर उठकर मधपुर के पुराने पुल के गटर पर पलट गई सुबह होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई गाड़ी में बैठे सवारियों के बारे में पता करने पर लोगों ने बताया कि चाय पीने के लिए मधपुर तिराहे की होटल पर गए हुए हैं।हादसे की यह मंजर देखकर लोगों को काफी हैरत हुई कि जहां कार में बैठे तीन सवारियों को खरोच तक नहीं लगी सभी बाल-बाल बच गए। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।दोपहर में वाहन स्वामी द्वारा क्रेन के माध्यम से गाड़ी को बाहर निकाला गया।यह दृष्य देखने के लिए सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन