July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्मार्टफोन पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

बहराइच (राष्ट्र की परंपरा) व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास से जुड़े छात्रों को मुख्यमंत्री की प्रेरणा से स्मार्ट फोन वितरित किया गया, स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा हृदय सम्राट पयागपुर विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी रहे। निशंक त्रिपाठी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच पहुंच कर स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाया। निशंक त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष जनपद बहराइच के 2529 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया है। निशंक त्रिपाठी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें, और जिस किसी भी क्षेत्र में जाये अपना,अपने माता पिता, गुरुजनों और समाज का नाम रोशन करें। स्मार्टफोन पाकर बच्चों के खुशी का ठिकाना न रहा, बच्चे एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दे रहे थे।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर पर नोडल प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री, जिला सेवा योजना अधिकारी संजय कुमार, शिक्षक वीके त्रिपाठी, सुनीता यादव दुर्गेश सिंह, सर्वेश शुक्ल, मुकेश शुक्ल सहित आईटीआई एवं कौशल विकास के सभी पदाधिकारी,व भारी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।