December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डॉ.राधा सर्पल्ली कृष्णन का जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) 5 सितम्बर…

शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को तुर्कपट्टी क्षेत्र के विद्यालयों में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिद्दत से याद किया गया। शिक्षकों ने जहाँ बच्चों से उनके जीवन यात्रा के विषय में जानकारी साझा की वहीं छात्रों ने गुरुजनों को उपहार देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

क्षेत्र के ग्रामसभा घोरठ शंकरपुर के लक्खीबाग में संचालित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह ने डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें याद किया।प्रधानाचार्य ने उनके जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक शिक्षक अपने ज्ञान व शिक्षण कला से देश व समाज के लिये कई कालखण्ड की परिभाषा तय करते हैं।राधाकृष्णन इसी के अप्रतिम व्यक्तित्व के सशक्त उदाहरण थे।यहां छात्रों ने लेखनी देकर अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। चिल्ड्रेन पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज अस्तित्वपुरम छहूँ में प्रबन्धक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु से बड़ा व्यक्तित्व बनने वाले शिष्य स्वयं एक गुरु के लिये गुरुदक्षिणा हैं।

इंटरमीडिएट कॉलेज तुर्कपट्टी के प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय ने अपने आशीर्वचन में शिक्षक को विश्व का सबसे उदार शख्सियत बताते हुए कहा कि हर शिक्षक की यही कामना होती है कि उसका शिष्य उससे भी ऊँचा पद प्राप्त करे।पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुदवलिया,राधे कृष्ण पब्लिक स्कूल तुर्कपट्टी,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसडीला पाण्डेय व महुअवां बुजुर्ग सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान सुनील त्रिपाठी,अमरनाथ पाण्डेय, चन्द्रशेखर पटेल,सिराजुद्दीन अंसारी विनोद कुमार पाण्डेय,देवेन्द्र ओझा,विद्यार्थी गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।

संवादाता कुशीनगर…